अनोखी आवाज़ ( सिंगरौली संवाददाता ) देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समूचे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जहां आज युवा मोर्चा अध्यक्ष सिंगरौली राजेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में देवसर विधानसभा अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली जैसे ही परसौना से आगे बढ़ी खस्ता हाल सड़के चीख चीखकर देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम की पोल खोलने लगी। ये तो वही हुआ नाम बड़े दर्शन छोटे क्योंकि मंचो से विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले विधायक खुद से आंखे नहीं मिला पा रहे।
सड़को का खस्ता हाल,खुल गई पोल
देवसर विधानसभा में भले ही विधायक विकास की बात करते हो लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह सबको पता है कहीं सड़क नहीं है ,कहीं बिजली नहीं है तो कहीं पानी की किल्लत है यदि सड़क है भी तो ऐसी है कि चलना आसान नहीं है। आज तिरंगा यात्रा में सैकड़ो लोग बाइक पर सवार होकर देश भक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी रास्ते मे अचानक इतना बड़ा गड्डा आ गया कि सब सहम से गये और किनारे से किसी तरह से आगे बढ़े। इस रैली में जिले के कई पदाधिकारी थे सबके सामने विधायक भी किनारे से गाड़ी आगे निकाले।
यह भी पढ़े: सिंगरौली: मोरवा में दिनों दिन बढ़ता जा रहा पहुना कबाड़ी का आतंक,कौन लगाएगा अंकुश?
गड्डा देख लडखडाये भाजपा अध्यक्ष,पीछे बैठी थी महिला
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सिंगरौली द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन यात्रा के बीच मे परसौना मार्ग पर कई ऐसे गड्ढे थे जिनमें अचानक गाड़ी जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है ,यदि यह कहे कि बाइक चलाने वाला यदि सावधान नहीं रहा तो असमय काल के गाल में समाहित हो सकता है। ऐसा ही कुछ आज हो सकता था यदि भाजपा अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता सावधानी न दिखाते तो, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक तेज गति से आ रही रैली के बीच मे इतना बड़ा गड्डा देखकर अध्यक्ष भी सहम गए लेकिन सूझबूझ से बाइक किनारे से निकाला पीछे महिला नेत्री बैठी थी यदि कही बाइक का संतुलन बिगड़ता तो निश्चित ही अध्यक्ष और महिला नेत्री गड्ढे में गिर जाते। यहाँ अध्यक्ष की सूझबूझ की सराहना करनी होगी कि सब समय रहते ठीक कर लिया।
देवसर विधायक भाषणों में बहाते है विकास की गंगा
बड़े-बड़े मंचो और अपने भाषणों में देवसर विधानसभा में विकास की चहुँओर गंगा बहाने का दावा करने वाले विधायक राजेन्द्र मेश्राम की आज जो किरकिरी हुई उससे वो काफी परेशान है क्योंकि इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में युवा थे साथ ही जिले के लगभग सभी पदाधिकारी भी थे हालांकि किसी ने उनके मुंह पर कुछ नही कहा लेकिन पीठ पीछे तरह तरह की बाते करते नजर आये। ऐसे में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम को मंचो और भाषणों के साथ-साथ धरातल पर भी अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। ताकि ऐसे सार्वजनिक आयोजनों में किरकिरी न हो।
यह भी पढ़े: Singrauli News : TI साहब ये क्या है? आप तो कहते है मैं हरिश्चन्द हूं, फिर ये कोयला आसमान से आया क्या?
सिंगरौली : तिरंगा यात्रा के दौरान देवसर विधायक की सबके सामने हो गई किरकिरी,गिरने से बचे भाजपा अध्यक्ष