परियोजना के बाद अब घरों में होने लगी चोरियां,थाना प्रभारी कोल डस्ट से परेशान
जैन और सुमित के भी आये अच्छे दिन,पुलिस अधीक्षक पर टिकी निगाहें
अनोखी आवाज़ सिंगरौली ( संवाददाता संत दुबे) मोरवा थाने (singrauli Morva Thana) की कुर्सी जिस भी थाना प्रभारी को मिलती है,वह कुर्सी पर बैठने के बाद अगले ही दिन कोयले से परेशान हो जाता है। मेरे हिसाब से ऐसा इसलिए होता होगा क्योंकि ज्यादातर कोयल सड़क मार्ग से परिवहन होता है और मुख्य सड़क के समीप ही थाना है लिहाजा शीशे के अंदर बैठे थाना प्रभारी तक भी डस्ट पहुचता रहता है जिस कारण प्रभारी परेशान और व्यस्त रहते है।
वैसे सिंगरौली में प्रदूषण चरम पर है और जब बात मोरवा की आती है तब तो सांसे अपने आप रुक जाती है। खैर जिस कोयला और डस्ट की बात कर हु उस पर चर्चा किसी और दिन करेंगे। आज तो चर्चा कुख्यात कबाड़ी पहुना ( pahuna Kabdi ) की,जिसका आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। यदि यह कहे कि कपूर त्रिपाठी (Kapoor tripathi) के थाना संभालने के बाद इसके हौसले और बुलंद है तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि पहले पहुना के गुर्गों की निगाहें परियोजनाओं तक सीमित थी,लेकिन परियोजनाओं में सुरक्षा व्यवस्था थोड़ी सी दुरुस्त होने के बाद अब धीरे-धीरे अब घर-कॉलोनियों को निशाना बनाने लगे है। लिहाजा आये दिन चोरियां हो रही है। और पुलिस चोरों को पकड़ने का आश्वासन देकर घर भेज देती है ।
यह भी पढ़े: Singrauli News : TI साहब ये क्या है? आप तो कहते है मैं हरिश्चन्द हूं, फिर ये कोयला आसमान से आया क्या?
जैन और सुमित के आये अच्छे दिन
मोरवा में कबाड़ कारोबारी के नाम पहुना है जिसका साम्राज्य बढ़ता जा रहा है। मोरवा,बरगवां और जयंत के बाद अभी नए जगह की तलाश में जुटा है लेकिन इन दिनों जैन व सुमित (Jain And Sumit ) के भी अच्छे दिन आने की चर्चा जोर पकड़ रही है। पहुना के नक्शे कदम पर चलकर यह भी कंबल ओढ़कर घी खाने वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। इन कबाड़ियों के हौसले दिनों दिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं की दिन के उजाले में भी खुलेआम कारोबार चला रहे है।
साहब आप तो ऐसे नहीं थे…
यूं तो थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी (Kapoor Tripathi ) के बारे में जितना सुना था वो इस तरह के चोर कबाड़ियों को पास नहीं आने देते थे लेकिन मोरवा में इन दिनों ठीक इसके विपरित सुनने और देखने को मिल रहा है. इसके पीछे क्या मजबूरी है यह तो वही जानते होंगे लेकिन उन्हें कोई बता दे की उनकी चहुँओर इन दिनों किरकिरी हो रही है। और ऐसे चोर कबाड़ियों पर समय रहते अंकुश लगाने की जरूरत है।हलांकि इस कबाड़ियों पर नकेल कसने के लिए साफ स्वच्छ छवि वाली एसपी साहिबा को संज्ञान लें लेने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरपंचों को बुलाया घर,चोरी- चुपके दिया ये बड़ा तोहफा..
सिंगरौली: मोरवा में दिनों दिन बढ़ता जा रहा पहुना कबाड़ी का आतंक,कौन लगाएगा अंकुश?