सिंगरौली: नवानगर पुलिस को चोरों ने दी खुली चुनौती,तेल माफिया मुर्तजा के अच्छे दिन?

By
Last updated:
Follow Us

थाने की कुर्सी छोड़कर बाहर नहीं आते साहब,कारखासों के सहारे कब तक चलेगा थाना?

चोरों ने जीना किया दुश्वार,TI के कार्यप्रणाली से जनता में आक्रोश

अनोखी आवाज़ सिंगरौली- नवानगर थाना अंतर्गत अवैध कारोबारियों के साथ-साथ चोरियों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है,और प्रभारी है कि थाने की कुर्सी छोड़कर बाहर निकलने को तैयार नहीं है, उन्हें शायद ऐसा लगता है मानों कुर्सी यदि छोड़ी तो कोई दुसरा कब्जा ना कर ले। खैर कुर्सी प्रेम की वजह चाहे जो हो लेकिन इस तरह के क्रियाकलाप से अब जनता में आक्रोश पनपने लगा है,और यदि साहब का रवैया ऐसा ही चलता रहा तो जनता के सब्र का बांध टूट सकता है और सड़क पर उतर सकती है।

क्योंकि क्षेत्र में दिनों- दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और पुलिस है की हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। ताजा मामला नवानगर मुख्य सड़क का बताया जा रहा है जहा चौरसिया इलेक्ट्रिकल में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और कीमती सामान सहित पैसे लेकर रफू चक्कर हो गए । क्षेत्र की यह कोई पहले चोरी नहीं है, लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि इसी दुकान में अब तक 5 से 6 बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस ने हर बार कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कोरमा पूर्ति की है।

यह भी पढ़े: Singrauli News : TI साहब ये क्या है? आप तो कहते है मैं हरिश्चन्द हूं, फिर ये कोयला आसमान से आया क्या?

चोरों TI को दी खुली चुनौती

नवानगर थाने की कुर्सी जब से ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने संभाली है तब से चोरों के हौसले और भी बुलंद नजर आ रहे हैं , और लगातार क्षेत्र में चोरियां हो रही है। इस बार तो चौरसिया इलेक्ट्रिकल में चोरों ने हाथ साफ कर टीआई साहब को मानों खुली चुनौती दे डाली हो, चुनौती भी ऐसी की दम हो तो पकड़ लो! और पुलिस है कि न जाने कहां व्यस्त है। जिस कारण आम जनमानस का विश्वास नवानगर पुलिस से उठता जा रहा है और टीआई की कार्य प्रणाली से जनता में आक्रोश पनप रहा है।

थाने में धुरंधरों की फौज फिर भी ऐसा हाल..

नवानगर थाने में खास और कारखास के साथ-साथ धुरंधरों की लंबी फौज है, फिर भी क्षेत्र में ना तो अवैध कारोबार पर अंकुश लग पा रहा है न ही चोरियों का खुलासा हो रहा है। जहां एक और डीजल कोयला कबाड़ का कारोबार चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर आम जनमानस की रातों की नींद चोरों ने उड़ा कर रखी हुई है। यह सुनकर सामान्य व्यक्ति को शायद हैरानी होगी कि नवानगर थाने में ऐसे-ऐसे धुरंधर है जिन्हें एक-एक सज्जन और चोर , वैध-अवैध कारोबारी,डीजल ,कोयला, कबाड़ से लेकर हर व्यक्ति की सटीक जानकारी उनके पास है बावजूद क्षेत्र में अव्यवस्थाएं फैलती जा रही हैं।

यह भी पढ़े: तिरंगा यात्रा के दौरान देवसर विधायक की सबके सामने हो गई किरकिरी,गिरने से बचे भाजपा अध्यक्ष

जनता सड़क पर उतरी तो क्या करेंगे साहब…?

नवानगर थाना अंतर्गत रहने वाले लोग बताते है कि क्षेत्र में नशा, डीजल, कोयला, कबाड़ सहित अन्य कारोबार खुलेआम चल रहा है। लेकिन नवानगर पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करती है । यदि कहीं थाना प्रभारी का ऐसा ही बर्ताव रहा तो आम जनता सड़क पर उतरकर अपना विरोध जाता सकती है। वहीं कहीं ऐसा हुआ तो फिर टीआई साहब की किरकिरी हो जाएगी, इसलिए समय रहते अवैध कारोबार और ऐसे चोरियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

जल्द पढ़ेंगे- नवानगर टीआई पर भारी पड़ा तेल माफिया मुर्तुजा? लेकिन बकरे की अम्मा कब तक मनाएगी खैर?

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment