Wheat Farming:- किसान भाइयों की हो गई बल्ले-बल्ले, केवल 3 बार सिंचाई करने पर मिलेगा बंपर उत्पादन, गेहूं की उन्नत किस्मों से आपकी किस्मत बदल जाती हैं। 100 क्विंटल से भी अधिक पैदावार देने वाली सभी किस्में हैं, हम आपको आज 4 ऐसी किस्मों के बारे बताते है, यह किस्म 75 क्विंटल से भी अधिक पैदावार प्रति हेक्टेयर देती है।
आप गेहू की इन किस्मों को लगाकर भारत के इन सब राज्यों में गेहूं का उत्पादन बढ़ा सकते है। यहाँ अब गेहूं की खेती होती है। आइए अब हम आपको गेहू की इन किस्मो के बारे में विस्तार से बताते है।
एचडी 4728
बता दे 125-130 दिनों के अंदर पक जाने वाली यह किस्म उत्पादन के मामले में भी जबरदस्त है।
प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल तक का उत्पादन दे सकेगी।
इस जमीन की उपजाऊ शक्ति के आधार पर इसको पूरे भारत में उगा सकते है।
यह भी पढ़े: Kia EV6 Electric Car: झन्नाट रफ़्तार के साथ सबके होश उड़ाने आई Kia EV6 Electric Car, देखें फीचर्स
श्रीराम 11
देरी से बुआई के लिए उपयुक्त श्रीराम 11 वैरायटी लगभग 3 महीने में पक जाती है।
एमपी के किसानों के मुताबिक इसके दाने बहुत चमकदार दिखाई देते हैं।
बता दे यह एक एकड़ में 22 क्विंटल की उपज देती है।