Yamaha R15:- KTM के पैरों तले से जमींन खींचने लॉन्च हो चुकी कड़क Yamaha R15 बाइक, आजकल के इस आधुनिक युग के दौरान टू व्हीलर सेगमेंट में बढ़ती जा रही है तगड़ी बाइक सेगमेंट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए यामाहा कंपनी ने अपने सबसे कड़क और जबरदस्त फीचर्स वाली न्यू बाइक R15 को बाजार में कुछ ही समय पहले ही लॉन्च किया जा चूका है।
यामाहा आर15 के फीचर्स
यामाहा आर15 बाइक के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, रियल टाइम माइलेज, स्टैंड अलार्म, ट्विन एलइडी DRLs, एलइडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ में डुएल चैनल ABS जैसे कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा।
यामाहा आर15 का इंजन
यामाहा आर15 बाइक के इंजन को बेस्ट बनाने के लिए आपको यामाहा आर15 में आपको सिंगल सिलेंडर वाले 155 CC’s लिक्विड कोल्ड वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाना है। यामाहा आर15 बाइक में आपको 60km प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जायेगा।
यह भी पढ़े: Oppo F25 Pro 5G: Samsung के मार्केट का खात्मा कर देगा धाकड़ Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन
यामाहा आर15 की कीमत
यामाहा आर15 बाइक की कीमत मार्केट में लगभग 2.13 लाख कही जा रही है। यामाहा आर15 बाइक आपके लिए एक बेहद ही तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है।