इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील और यूट्यूब पर ब्लॉग बनाने का खूब चलन चल रहा है. इस बहाने कई लोगों का टैलेंट भी खूब वायरल भी हो रहा है. इसी बीच मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की एक बेटी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा रही है…….. ‘बिन्नू रानी जी’ के नाम से मशहूर यह बेटी अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है. बिन्नू रानी जी ने 6 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे.जिसके बाद वह वायरल हो गई और अब बिन्नू को कई नेताओ और अभिनेताओं के सपोर्ट मिल रहा है। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास भी वीडियो शेयर कर हौसला बढ़ा चुके है।

आइए आपको विस्तार से बताते है दीपा यादव से बिन्नू रानी बनने का सफर
दरअसल, छतरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़गांव में अपनी नानी पार्वती यादव के साथ रहने वाली बिन्नू रानी जी 6 माह पहले पड़ोस में रहने वाले एक दादा को पाइप से पानी बर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी, तभी उसकी मुंहबोली बड़ी बहन मुस्कान ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद ही बिन्नू रानी जी को इंस्टाग्राम का भूत सवार हो गया अब बिन्नू रानी जी रोजाना सेल्फी मोड पर मोबाइल कैमरे को करके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम बनाकर डाल देती हैं. बिन्नू रानी जी के वीडियो बनाने में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती बल्कि उसके मन और दिमाग में जो आ जाता है, वही बोलने लगती हैं. जहाँ बिन्नू रानी बेटे दिनों राज्यसभा सांसद दिग्विजय से मिली घण्टो वार्तालाप हुआ साथ ही देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास भी बिन्नू रानी का वीडियो शेयर कर हौसला बढ़ा चुके है।
