Yamaha FZ FI:- KTM के परखच्चे उड़ाने आ गई कड़क Yamaha FZ FI बाइक, आज हम इस आर्टिकल में आपको यामाहा कंपनी की ओर से मिलती है जिससे हम इस जबरदस्त बाइक के बारे में हम आपको बताते हैं। इस बाइक का नाम यामाहा FZ FI है। इस बाइक में आपको भारतीय बाजार में KTM को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इस बाइक में आपको कड़क इंजन के साथ ही आधुनिक फीचर्स का भंडार मिल जाएगा। आइए अब हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते है।
यामाहा FZ-FI के फीचर्स
यामाहा FZ-FI बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज और डिजिटल टेकोमीटर जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं। यामाहा FZ-FI में आपको नेविगेशन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है। यामाहा FZ-FI में आपको ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, एलईडी हेडलाइट, हाइलोजन बल्ब और पास लाइट जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं। यामाहा FZ-FI बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम और बैक में भी डिस्क ब्रेक सिस्टम मिल जायेगा।
यामाहा FZ-FI का इंजन
यामाहा FZ-FI बाइक में आपको 149cc का तगड़ा इंजन मिल जायेगा जो बाइक को ऑफ रोडिंग और कई परिस्थितियों में रायडिंग के लिए सक्षम बना देता है। यामाहा FZ-FI में आपको फाइव स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन देखने मिलता है साथ ही यामाहा FZ-FI में आपको 48 KM प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज मिल जाएगा। यामाहा FZ-FI बाइक में आपको 12.2 बीएचपी की पावर के साथ 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सफल रहता है।
यह भी पढ़े: MP News: एमपी है देश में बांस संसाधन के लिए पहले नंबर पर, रोपण हुआ बड़े पैमाने पर
यामाहा FZ-FI की कीमत
यामाहा FZ-FI बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹1,16,153 रखी हुई है। यामाहा FZ-FI बाइक को खरीदने का प्लान रहे हैं तब यह बाइक आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है इसको आप फाइनेंस प्लान पर भी खरीद पाते है। यामाहा FZ-FI बाइक आपके लिए एक बेहद तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकती है।