मध्यप्रदेश: लो भाई आ गई! मध्यप्रदेश में लाडले भाई योजना, युवाओ को मिलेगा ढेरो तोहफा?

By
On:
Follow Us

अनोखी आवाज़ भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार युवाओं को बड़ी खुशखबरी और तोहफा दे सकती है क्योंकि लाडले भाई योजना लाने की तैयारी कर रही है।आप सब जानते है कि लाडली बहना योजना काफी कारगर रही है, एमपी में चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा 29 में से 29 सीटों को जितानें में, इस योजना की अहम भूमिका थी।

लाडली बहना के बाद,लाडले भाई योजना

कांग्रेस लोकसभा में खाता तक नहीं खोल पाई. इसी क्रम में बहनों के साथ सरकार भाइयों के लिए भी खुशखबरी देने के लिए सोच रही है.सूत्रों कि मानें तो लाडली बहनों की ही तरह जल्द सरकार लाडले भाइयों के लिए भी बड़ी योजना ला सकती है…

यह भी पढ़े: भोपाल में ऐतिहासिक रही तिरंगा यात्रा, मोहन यादव हुए शामिल,युवाओ में दिखा उत्साह

इस योजना का उद्देश्य राज्य के लड़कों को शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के लिए आर्थिक मदद देना है. साथ ही राज्य में लगने वाले रोजगार में भी उन्हें मदद मिलेगी. महाराष्ट्र इससे पहले लाडले भाइयों के लिये योजना ला चुका है,यदि एमपी में ऐसी योजना आती है, तो मध्य प्रदेश देश का ऐसा करने वाली दूसरा राज्य होगा. हालांकि, सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बयान में कहा था कि लाडले भाइयों का ध्यान दिया जाएगा. प्रदेश में सबके लिए काम किया जाएगा. सीएम के इस बयान के बाद लाडले भाइयों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: लो भाई आ गई! मध्यप्रदेश में लाडले भाई योजना, युवाओ को मिलेगा ढेरो तोहफा?

जल्द आ सकती है लाडले भईया योजना

यदि मोहन सरकार यह योजना लागू करती है तो शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही रोज़गार,कौशल विकास,सामाजिक समानता सहित
आर्थिक सहायता पर मुख्य फोकस हो सकता है।हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है फिर भी जिस तरह से बीते दिनों प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने बयान दिया है.. उससे युवाओं को भी अब आस की किरण दिखने लगी है…अब देखना यह होगा कि कब तक इस योजना को मूर्त रूप दिया जाता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment